Rajasthan

Flood situation in half a dozen districts of Rajasthan, Jaipur received more than 8 inches of rain, situation worsened, heavy rains will continue till August 15

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. जयपुर समेत सात जिलों धौलपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. सवाई माधोपुर में बांध टूटने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. टोंक में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर दो फीट तक पानी भर गया है.

भारी बारिश के के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है. जयपुर में रविवार को शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को सुबह से ही जारी रहा जो कि रुक रुक कर देर रात तक चलता रहा. सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश से सड़कें और रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए.

मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जयपुर में सोमवार ज्यादा यानि साढ़े चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. वहीं सोमवार देर रात तक 80 एमएम से ज्यादा पानी बरसा. ऐसे में बीते दो दिन में जयपुर में 8 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है. जयपुर में अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 37.6 डिग्री दर्ज किया गया.

करौली में चार इंच से ज्यादा पानी बरसाकरौली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बब गए हैं. यहां हिंडौन सिटी, सपोटरा समेत कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. दुकानों में भी पानी घुस गया. सपोटरा पुलिस थाने और पुलिस कार्टरों में 2 फीट पानी भर गया. सपोटरा तहसील ऑफिस में भी पानी घुस गया और इसके कारण सरकारी राजस्व रिकॉर्ड भीग गया.

15 अगस्त तक रहेगा तेज बारिश का दौरजयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून की ट्रफलाइन भी अपनी सामान्य दिशा बीकानेर, दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज से होकर गुजर रही है. मानसून ट्रफलाइन से लगातार नमी इस सिस्टम को मिल रही है. लगातार बादल बनने और बरसने की प्रक्रिया हो रही है.

इस कारण राजस्थान खासकर पूर्वी हिस्से भरतपुर, जयपुर संभाग में पिछले तीन दिन से भारी बारिश का दौर बना हुआ है. जो 15 अगस्त या उससे भी आगे बने रहने की प्रबल संभावना है.

स्कूलों में आज रहेगा अवकाशजयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के उत्पन्न हालातों के चलते जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया.

जिला कलक्टर के आदेश के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक ने इस संबंध में कक्षा 1 से 12 तक के अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं का अवकाश घोषित किया है. इसके लिए सभी संस्था प्रधानों को आदेश की पालवा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert

FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 09:05 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj