प्लेटफॉर्म पर बैठे थे 3 युवक, GRP को देखते ही सकपकाए, तलाशी में जो मिला, आंखों पर नहीं हुआ यकीन

अजमेर. अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने अवैध रूप से ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से अवैध शराब भी जब्त की गई. आरोपियों से इस मामले में गहनता से पड़ताल की जा रही है. आरोपी गुजरात की ओर शराब लेकर जा रहे थे. जीआरपी के हेड कांस्टेबल सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गश्त की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर तीन युवक को संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं. तीनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 276 देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए.
आरोपियों से इस मामले में पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. गुजरात पोरबंदर के रहने वाले हार्दिक सियोल दीपेश सोनेरी और जय बादरशाही को गिरफ्तार कर लिया गया. आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच की जा रही है. शराब कहां से लेकर आए थे और कहां सप्लाई दी जानी थी, इस विषय को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 23:19 IST