Your hair can be straightened without going to the parlor, you don’t need to apply any chemicals, just use the oil made from these indigenous leaves and spices, know how from the experts
काजल मनोहर,जयपुर:- अक्सर हम अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए पार्लर जाते हैं. इतना ही नहीं, केमिकल्स का उपयोग करके इसे सुंदर बनना चाहते हैं. इस दौरान एक सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है कि क्या इसका कोई देशी ट्रीटमेंट भी है. ऐसे में अगर आप नैचुरल तरीके से अपने बालों को स्ट्रेट करना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू पत्तों और मसालों का तेल बेहद फायदेमंद हो सकता है. बालों की देखभाल के लिए प्राकृतिक उपायों की सलाह देने वाले एक्सपर्ट्स ने बताया कि कुछ खास देशी पत्ते और मसाले बालों को स्ट्रेट करने में सहायक होते हैं, जिनका इस्तेमाल नियमित रूप से किया जा सकता है.
नारियल और करी पत्ते का तेलमुस्कान ब्यूटी पार्लर की हेयर स्पेशलिस्ट सरिता प्रजापति ने लोकल 18 को बताया कि नारियल का तेल बालों को पोषण देने के लिए जाना जाता है. अगर इसमें करी पत्ते को मिलाकर गर्म किया जाए, तो यह एक बेहतरीन घरेलू तेल बन जाता है. करी पत्ते में विटामिन बी और केराटिन बढ़ाने वाले तत्व होते हैं, जो बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने में मदद करते हैं. यह तेल बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर हल्के शैंपू से धो लें.
मेथी और दालचीनी का मिश्रणमेथी और दालचीनी के गुण बालों को मजबूती और चमक देने के साथ-साथ स्ट्रेट करने में भी कारगर होते हैं. इसके लिए 2 चम्मच मेथी और 1 चम्मच दालचीनी का पाउडर नारियल तेल में मिलाकर गर्म करें और फिर ठंडा होने पर बालों में लगाएं. इससे बाल न केवल स्ट्रेट होते हैं, बल्कि उनकी ग्रोथ भी बेहतर होती है.
ये भी पढ़ें:- इस योजना के तहत युवाओं को मिलेगा 15000 रुपए इनाम, आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
एलोवेरा जेल और बादाम का तेलएक्सपर्ट सरिता प्रजापति ने Local 18 को आगे बताया कि एलोवेरा और बादाम के तेल का मिश्रण बालों को प्राकृतिक तरीके से सीधा करने का एक अन्य प्रभावी उपाय है. एलोवेरा में मौजूद एंजाइम और बादाम तेल के फैटी एसिड्स बालों को स्मूद और सिल्की बनाते हैं. इसे बालों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू कर लें.
Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 14:13 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.