Rajasthan

Good News: Good news for soldiers who fought in Indo-Pak war, they will get 15 lakh rupees from the government

काजल मनोहर/जयपुर. सैनिक परिवारों के लिए अच्छी खबर है. 1965 व 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले जांबाजों को 15 लाख रुपए की युद्ध सम्मान राशि मिलेगी. इन युद्धों में शामिल हुए सैनिकों को अब रक्षा मंत्रालय युद्ध सम्मान मंत्रालय राशि देगा. इसके लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से 1965 व 1971 के युद्ध में भाग ले चुके सैनिकों के बारे में सैनिक कल्याण बोर्ड से सूचना मांगी गई है.

1965 के युद्ध में सक्रिय भाग लेने वालों को समर सेवा मेडल मिला था. इसी तरह 1971 के युद्ध पूर्वी व पश्चिमी स्टार दिया गया था. इन सैनिकों की पहचान उनके समर सेवा स्टार मेडल, पूर्वी स्टार व पश्चिमी स्टार सेवा मेडल से होगी.

पाक के 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाया थाभारतीय जवानों ने इस योजना का सर्वाधिक फायदा होगा. जानकारी के अनुसार 1971 के युद्ध में राजस्थान के सैनिक युद्ध में शामिल हुए थे. बड़ी संख्या में जवानों ने इस युद्ध में शहादत दी थी. पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को बंदी बना लिया था. इस युद्ध के बाद ही बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.

सैनिक कल्याण बोर्ड ने मांगी सैनिकों के बारे में जानकारीसैनिक कल्याण बोर्ड ने 1965 व 1971 युद्ध में भाग ले चुके सैनिकों से इसकी जानकारी मांगी है. इसके तहत भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों की जानकारी एकत्रित कर इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके लिए इन दोनों युद्धों में भाग लेने वाले सैनिकों व उनके आश्रितों से डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, पिछले पांच साल की आयकर रिटर्न, वर्तमान में आय, व्यवसाय, प्रॉपर्टी संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है. जिनका निधन हो चुका उनके मृत्यु प्रमाण पत्र भी मांगे गए हैं.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 22:10 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj