Entertainment
अरशद वारसी की पहली सोलो हिट, जिसका रीमेक बना-बनाकर साउथ मेकर्स ने छापे नोट

Arshad Warsi Iconic Movie: अरशद वारसी बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में कई शानदार किरदारों को पर्दे पर उतारा है. मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी में अरशद वारसी के सर्किट रोल को बहुत पसंद किया गया था. आज हम आपको अरशद वारसी के करियर की पहली सोलो हिट फिल्म के बारे में बताते हैं.