120 mm rain fell in Sirohi, Rajasthan, IMD issued heavy rain alert in these districts today
जयपुर. राजस्थान में अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के रेवदर में 120 एमएम दर्ज हुई. जोधपुर, पाली, जालोर, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में दो से चार इंच बारिश हुई. रविवार को कोटा और उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही में बारिश हुई.
बीसलपुर का स्तर 313. 57 मीटरकई जिलों को पानी देने वाले बीसलपुर बांध का टोंक में पानी का स्तर 313.57 गेज पहुंच गया. इसके अलावा राजसमंद के बाघेरी बांध में रविवार को एक फीट पानी की चादर चली. डूंगरपुर में मोरन नदी एनीकट में में सुबह से ही चादर चलती दिखाई दी. अधिकांश बांधों पानी की आवक जारी है. वहीं, जयपुर सहित अधिकांश जिलों में रविवार को रुक रुककर बारिश का दौर जारी रहा.
भारी बारिश की चेतावनी जारीअरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन तंत्र के चलते राजस्थान के दक्षिण पूर्वी के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में मानसून की रफ्तार मंगलवार तक जारी रहेगी और उसके बाद 28 अगस्त से फिर एक बार ब्रेक लगने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगह हल्की बारिश तो अधिकांश जगह मौसम साफ रहेगा.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावनामौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में बने तंत्र के चलते 26 से 27 अगस्त के दौरान जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना हैं. वहीं आज 26 अगस्त को उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी हिस्सों में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर और जालौर में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में तेज हवा चलने की संभावना भी जताई है
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 07:26 IST