फॉरेंसिक डॉक्टर का संकल्प, बेटी के जन्मदिन पर लगाए 11 पौधे, जीवन भर करेंगे देख भाल

रविन्द्र कुमार/ झुंझुनूं: राजस्थान में गर्मी से सभी परेशान रहते है. गर्मियों के दिनों में बच्चे से बूढ़े सभी त्रस्त होते है. इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए झुंझुनू के एक डॉक्टर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कमर कस ली है. उन्होंने एक मुहिम शुरू चलाकर लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर रहे है. डॉक्टर साहब झुंझुनू के रहने वाले है जिनका नाम डॉक्टर मुनेश राहड़ है. इन्होने फॉरेंसिक मेडिसिन से पीजी किया है. वर्तमान समय में हनुमानगढ़ में कार्यरत हैं. मुनेश का कहना है वो पर्यावरण को बचाने के लिए हमेशा शक्रिय रहते है. उन्होंने हाल ही में उनके बेटी के जन्मदिन पर भी फिजूल खर्ची न करते हुए झुंझुनूं के भाङूंदा गांव के शहीद भगत सिंह पार्क में पौधारोपण कर के बेटी का जन्मदिन मनाया.
मुनेश ने बताया कि इस बार की गर्मी ने हर एक व्यक्ति को बहुत ज्यादा परेशान किया. लोगों को बढ़ते हुए तापमान, ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए. डॉ. मुनेश बताते है इससे पहले वो भी होटल कैफे इत्यादि पर जाकर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करते थे लेकिन इस बार की गर्मी से दुखी होकर उन्होंने यह निर्णय लिया. उन्होंने इस बार अपनी इकलौती बेटी के जन्मदिन के अवसर पर जिले के सार्वजनिक स्थल पर निशुल्क पौधारोपण किया. उन्होंने न सिर्फ 11वे जन्मदिन पर 11 पौधे लगाए बल्कि उन पौधों की देखरेख करने का भी जिम्मा अपने कंधों पर लिया है. उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें समय मिलेगा वह इस सार्वजनिक स्थल पर आकर जरूर इन पौधों की देखरेख करेंगे. उनकी सार संभल करेंगे. उन्होंने युवाओं को मैसेज देते हुए बताया कि सभी को अपने जीवन में पौधारोपण जरूर करना चाहिए. जिस तरीके से लगातार पर्यावरण परिवर्तित हो रहा है. इसमें आने वाली पीढ़ियों के लिए भी पर्यावरण को संजोकर रखें. वह अधिक से अधिक पौधारोपण करें.
इसी मौके पर मुनेश की बेटी आरजू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह उनका 11 जन्मदिन है. जिस पर उन्होंने 11 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश दिया है. आगे भी जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ेगी वह हर साल पौधारोपण करेंगे. वह फिलहाल झुंझुनू की दिल्ली पब्लिक स्कूल की विद्यार्थी हैं. वहां पर भी उन्हें पौधारोपण के लिए व पर्यावरण संरक्षण के लिए बताया जाता है. उन्होंने बताया कि उन्हें भी यह प्रेरणा इस बार की गर्मी व बदले हुए मौसम से मिली है. जिसे ध्यान में रखकर वह यह पौधारोपण कर रहे हैं तो इस बार वह अपना जन्मदिन पौधारोपण करके मना रही है.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 16:28 IST