Good news for Bhilwara Railway Station, the face of Bhilwara Railway Station will be changed, it will be even more beautiful and modern.
रवि पायक/भीलवाड़ा. शहर चाहे छोटा हो या बड़ा रेलवे स्टेशन उसका अहम पहचान होता है. रेलवे स्टेशन के नाम से ही शहर को जाना और पहचाना जाता है और आज के दौर में हर किसी व्यक्ति के लिए रेलवे यातायात सबसे जरूरी और सस्ता संसाधन माना जाता है. भीलवाड़ा शहर के रहने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है क्योंकि अब आगामी दिनों में भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन की सूरत और रंगत बदलने वाली है.
भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन को खूबसूरत और आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए रेलवे स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत काम जोरों पर किया जा रहा है. अमृत स्टेशन योजना के तहत लगभग 15.71 करोड़ रुपये की लागत से भीलवाड़ा स्टेशन का स्वरूप बदला जाएगा. मण्डल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्टेशन के सुंदरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. स्टेशन बिल्डिंग के फाउंडेशन संबंधित कार्य जैसे कॉलम कास्टिंग का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही एक ओवरहेड वाटर टैंक का कार्य भी जारी है. आगामी दिनों में भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन को सुंदरता की दृष्टि से खूबसूरत रेलवे स्टेशन के साथ ही आधुनिक तकनीक से भी लैस किया जाएगा.
फिनिशिंग का काम जारी हैवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर सुनील कुमार महला ने कहा कि अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भीलवाड़ा स्टेशन पर 15.71 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भीलवाड़ा स्टेशन पर जारी कार्यों के तहत सेकंड एंट्री बिल्डिंग का काम पूरा कर रिजर्वेशन व बुकिंग शुरू कर दी गई है साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप किया जा रहा है. इसके अलावा पार्सल बिल्डिंग और पांच रिटायरिंग रूम में फिनिशिंग का कार्य जारी है.
रेलवे स्टेशन पर इन चीजों की बड़ेगी खूबसूरतीरेलवे स्टेशन की मेन स्टेशन बिल्डिंग के सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप करने काम भी जारी है. अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जो कार्य किया जाना है वे पार्सल कार्यालय के प्रावधान के साथ मुख्य भवन का विस्तार, द्वितीय प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और अलग प्रवेश और निकास द्वार, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग, यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष, वीआईपी रूम और रिटायरिंग रूम, स्टेशन भवन के आंतरिक व अग्रभाग का सुधार, नए प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ, बेहतर साइनेज का प्रावधान, लिफ्ट और 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 17:42 IST