किसानों को मिल रहा 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त लोन, योजना का मिलेगा लाभ, बस ऐसे करें अप्लाई
जयपुर. पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिए राजस्थान सहकारी कारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना शुरू की है. इसके तहत प्रदेश में 5 लाख पशुपालकों को 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. पशुपालक लोन राशि पशुओं की सार-संभाल पर खर्च कर सकेंगे. लोन एक वर्ष की अवधि का होगा, जिसे पशुपालक आसान किश्तों में चुका सकेंगे. इससे पशुपालकों को बड़ा संबल मिलेगा. योजना के तहत लोन उन पशुपालकों को ही मिल सकेगा जो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्य होंगे.
पशुपालन विभाग के अनुसार, ग्राम स्तर पर प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियां बनी हुई हैं. डेयरी की समिति में दूध बेचने करने वाले पशुपालक योजना के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पशुपालक ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्य क्षेत्र का होना जरूरी है. इसमें केंद्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से कृषकों को लोन दिया जाएगा. योजना के प्रचार प्रसार के लिए डेयरी तथा बैंक की तरफ से शिविर लगाए जाएंगें, जिनमें पशुपालकों को लोन संबंधित जानकारी दी जाएगी.
आवेदन के साथ कृषि भूमि का विवरण भी देना होगायोजना के तहत पशुपालकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए अलग से पोर्टल बनाया गया है. सहकारिता विभाग की ओर से लोन लेने वालों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. आवेदन के साथ पैन कार्ड व आधार कार्ड, समिति द्वारा दूध का भुगतान जिस खाते में किया जाता है उसका विवरण, समिति का नाम व सदस्यता संख्या, रहन के लिए प्रस्तावित संपत्ति का विवरण, कृषि भूमि का विवरण, दो जमानतदारों का विवरण आदि की आवश्यकता होगी. साथ ही प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की अनुशंषा भी जरूरी होगी.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:49 IST