MP Kirodilal Meena Warned The Government – सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सरकार को चेताया, कहा- नहीं करो बेरोजगारों के साथ छलावा

बेरोजगारों के लिए आगे आए किरोड़ी

जयपुर। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को चेताया है कि प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ वह छलावा नहीं करें। कोरोना गाइडलाइन की आड़ में बेरोजगारों से लुका छिपी का खेल खेला जा रहा है। अभी तक क्रांति मार्च स्थगित किया था, लेकिन रद्द नहीं हुआ है। आंदोलन की रणनीति को लेकर गुरुवार को बेरोजगार साथियों से चर्चा की जाएगी। मीणा ने बयान जारी किया कि प्रदेशभर से लाखों युवाओं की भीड़ जयपुर में जुड़ने को तैयार थी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की आड़ में सरकार ने उन्हें रोकने की कोशिश की है। मीणा ने बुधवार को जयपुर के आसपास के कई इलाकों में जनसंपर्क किया।
यह है मांग
-विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में फीस और परीक्षा शुल्क के नाम पर छात्रों की लूट बंद हो।
-बेरोजगारों को रोजगार मिले और तब तक दस हजार रुपए का मासिक भत्ता दें।
-हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में भी बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में 70 प्रतिशत आरक्षण मिले।
-सरकारी नौकरियों में बाहरी राज्यों का कोटा 5 प्रतिशत तक सीमित हो।
-आरएएस सहित अन्य भर्तियों में साक्षात्कार बंद हो।