‘घर और काम दोनों…’ सोनाक्षी सिन्हा पर नहीं है खाना बनाने का दबाव, औरतों पर बताया डबल प्रेशर

मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल संग शादी के बाद से लगातार चर्चा में हैं. दोनों अपना मी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच, सोनाक्षी ने खाना बनाने को लेकर बात की है. सोनाक्षी ने कहा कि आजकल महिलाएं शादी के बाद खाना बनाने का दबाव महसूस नहीं करती हैं, क्योंकि लोग जानते हैं कि उन्हें घरेलू कामों के साथ-साथ अपने प्रोफेशनल कामों को भी संभालना होता है. सोनाक्षी ने कहा कि उनपर खाना बनाने का कोई दवाब नहीं है. वह जब भी चाहती हैं, खाना बनाती हैं. इस दौरान जहीर उनके साथ थे.
सोनाक्षी सिन्हा ने एक इवेंट में शामिल होने के दौरान कहा, “आज के समय में महिलाओं पर खाना बनाने का ऐसा कोई दबाव नहीं है, क्योंकि सभी जानते हैं कि महिलाओं का अपना कामकाजी जीवन और घरेलू जीवन भी होता है. मैं सच में खुशकिस्मत हूं कि मुझ पर खाना बनाने का दबाव नहीं है. अगर मैं खाना बनाना भी चाहती हूं, तो यह इसलिए बनाऊंगी, क्योंकि मैं खाना बनाना चाहती हूं.”
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल कुकिंग करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)
सोनाक्षी सिन्हा ने बनाया सत्तू का पराठा
इवेंट में सोनाक्षी सिन्हा ने सत्तू का पराठा बनाया जबकि जहीर इकबाल ने एवोकाडो सुशी तैयार की. सोनाक्षी ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने खाना बनाने की कोशिश की और उनकी मां पूनम सिन्हा उनकी इस कोशिश से खुश होंगी. उन्होंने कहा,”यह पहली बार है जब मैंने सच में कुछ पकाने की कोशिश की है. वो इतने सारे लोगों के सामने है. मैं बहुत दबाव में थी, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने काफी अच्छा किया… मैंने इसे एन्जॉय किया. मैं भविष्य में और भी खाना बनाना सीखना चाहूंगी.”
सोनाक्षी सिन्हा को कुकिंग करते दिख खुश होंगी पूनम सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा,”आज सबसे खुश मेरी मां होगी. वह एक शानदार खाना बनाती हैं. उन्होंने सोचा था कि उनकी बेटी एक अच्छी शेफ बनेगी, जो कभी नहीं हुआ. उन्होंने सोचा कि जब मैं शादी करूंगी तो मैं एक अच्छी कुक बन सकती हूं. वह अभी भी इंतज़ार कर रही है.” इसके अलावा सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें इंडियन फूड बहुत पसंद है. उन्होंने बताया कि वह जब भी दादी के घर जाती थीं, तो वह उन्हें लिट्टी चोखा और सत्तू का पराठा खिलाती थीं.
Tags: Sonakshi sinha
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 12:15 IST