30 सितंबर तक करवा लें राशन कार्ड से जुड़ा यह काम, नहीं तो मिलना बंद हो जाएगा राशन-Get this work related to ration card done by 30th September, otherwise you will stop getting ration card

नागौर. खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अब ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है. 30 सितंबर तक ई-केवाईसी नहीं करवाई तो अक्टूबर से गेहूं मिलना बंद हो जाएगा. 31 अक्टूबर तक भी ई-केवाईसी नहीं करवाई तो एक नवंबर से खाद्य सुरक्षा से नाम काट दिया जाएगा. खाद्य सुरक्षा योजना में फर्जी नाम को हटवाने और वास्तविक लोगों को ही योजना से जोड़े रखने के लिए इनकी ई-केवाईसी करवाई जा रही है. इसमें जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम हटवाए जा रहे हैं. इसी तरह दूसरे प्रदेशों में शादी होकर पहुंची महिलाओं के नाम भी काटे जा रहे हैं.
केवाईसी से बड़ी संख्या में लोग वंचितअभी भी ई केवाईसी से बड़ी संख्या में लोग वंचित हैं. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि अक्टूबर निर्धारित की गई है. 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी से वंचित सभी चयनित लाभार्थियों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिए जाएंगे.
इनको अक्टूबर का गेहूं रोका जाएगाअधिकारियों के मुताबिक जिन लाभार्थियों द्वारा 30 सितम्बर तक ई केवाईसी नहीं करवाई जाती है तो ऐसे लाभार्थियों का माह अक्टूबर का गेहूं भी रोक दिया जाएगा. गेहूं प्राप्त कर रहे राशन कार्डधारकों की बायोमेट्रिक व आइरिश स्केनर के माध्यम से ई-केवाईसी वर्तमान में की जा रही है. उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ही ई-केवाईसी करवा सकते हैं. ई-मित्र पर ई-केवाईसी किए जाने का वर्तमान में कोई प्रावधान नहीं है.
सीडिंग के लिए एसडीएम व रसद कार्यालय जाना होगाखाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जिन उपभोक्ताओं को अपने राशन कार्ड में आधार सीडिंग करवानी है, वे उपभोक्ता संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में जाकर आधार सीडिंग करवा सकते हैं, आधार सीडिंग की सुविधा रसद कार्यालय में भी उपलब्ध है. नागौर के कई उपभोक्ता वंचित हैं ई-केवाईसी से जिले में खाद्य सुरक्षा सूची में हजारों लोगों के नाम जुड़े हुए हैं. अभी भी जिले में हजारों से अधिक लोग सूची की ई केवाईसी में वंचित हैं.
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 20:08 IST