राजस्थान घूमने आया झारखंड का परिवार, यहां काल बनकर आ गई मौत, वापस नहीं लौट सके, एक के बाद एक 4 की चली गई जान

हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर से सटे दूदू जिले के मोजमाबाद इलाके में टैंकर और कार में हुई भीषण भिड़ंत में मृतकों की संख्या चार हो गई है. हादसे में मारे गए तीन लोग एक ही परिवार के थे। चौथा मृतक टैक्सी का चालक था. यह परिवार झारखंड का रहने वाला था. ये लोग राजस्थान घूमने आए थे. लेकिन यहां मौत काल बनकर उन टूट पड़ी और वे वापस नहीं लौट सके. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उसके बाद तीसरे शख्स ने दिन में चौथे ने रात को दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक झारखंड के रहने वाले सत्येंद्र शर्मा अपने परिवार के राजस्थान घूमने आए थे. वे परिवार के साथ अजमेर के पुष्कर घूमने के बाद गुरुवार को सुबह किराए की कार में सवार होकर जयपुर की ओर आ रहे थे. उसी दौरान करीब 11 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर स्थित गिदानी के पास पहुंचने पर उनकी कार एक टैंकर से टकरा गई. यह टैंकर जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहा था. इस टैंकर ने डिवाइडर कूदकर कार को टक्कर मार दी थी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थीहादसे में सत्येंद्र शर्मा और टैक्सी चालक जीत बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सत्येन्द्र के परिवार की गीता, अंकिता और गौरव क्षतिग्रस्त कार में फंसकर बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
दो घायलों ने एसएमएस अस्पताल में तोड़ा दमवहां गंभीर रूप से घायल अंकिता और गौरव ने एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. गीता का अभी इलाज चल रहा है. हादसे के सूचना सत्येन्द्र के परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के शवों को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 09:26 IST