मेटल डिटेक्टर से आई ‘बीप-बीप’ की आवाज, पत्थर हटाया तो मिला बैग, खोलते ही निकला सांप, फिर मिला खजाना!
दुनियाभर में ज्यादातर लोग पैसा कमाने की चाहत रखते हैं. इनमें से कई लोग अक्सर सोचते हैं कि काश कोई खजाना हाथ लग जाता, जिससे रातों-रात हमारी किस्मत चमक जाती. लेकिन खजाना मिलना इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में एक्सपर्ट ऐसे खजानों और प्राचीन चीजों की खोज के लिए खुदाई करते रहते हैं. लेकिन सफलता बहुत कम लोगों को ही मिल पाती है. हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसे कई अकाउंट्स हैं, जहां पर लोग खजाना मिलने का दावा करते हैं. बकायदा, वे इन खजानों से जुड़े वीडियोज भी शेयर करते हैं. लेकिन ध्यान से देखने पर ज्यादातर खजानों के वीडियो फर्जी ही होते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही खजाने का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक शख्स के मेटल डिटेक्टर में बीप-बीप की आवाज आती है. वो पत्थर हटाकर खुदाई करता है, तो अंदर से एक बैग मिलता है. इस बैग को खोलते ही अंदर से पहले तो सांप बाहर आता है, फिर सोने से भरे सिक्के मिलते हैं.
वायरल हो रहा यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पथरीली जमीन पर मेटल डिटेक्टर से खजाने की तलाश कर रहा है. काफी देर तक खोजने के बाद अचानक मशीन में आवाज आने लगती है. ऐसा लगता है कि खजाना ढूंढ रहे शख्स की आंखें चमक गई होंगी. उसने तुरंत वहां से पत्थरों को हटाना शुरू किया. पत्थरों को हटाने के बाद भी कहीं खजाना नहीं दिखा. ऐसे में शख्स ने एक बार फिर से मेटल डिटेक्टर से चेक किया कि क्या वाकई में खजाना यही पर है? दोबारा मशीन में आवाज आने लगी. फिर शख्स ने धीरे-धीरे थोड़ी खुदाई की तो एक बैग मिला. बैग को उस शख्स ने जैसे ही खोला, अंदर से तुरंत एक सांप बाहर आ गया. लेकिन सांप के बाहर जाते ही जो मिला, उसे देख शख्स हैरान रह गया. अंदर काफी संख्या में सोने के सिक्के बाहर निकले. अगर ये सच है, तो शख्स की किस्मत ही चमक गई. लेकिन ये वीडियो फर्जी लगता है.