’10 साल में सीखा, 45 मिनट में सब…’ अमिताभ बच्चन ने बिना जाने लिया था BSc एडमिशन, सुनाया फेल होने का किस्सा
नई दिल्ली. 81 साल के अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में इस उम्र में भी गदर मचा रहे बिग बी फैंस से काफी जुड़े रहते हैं. टीवी शो हो या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर जगह लोगों को साथ वह अपने किस्से कहानियों को साझा करते हैं और उन्हें खुद से जोड़ लेते हैं. अमिताभ बच्चन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. पर्दे का ये दिग्गज हीरो पढ़ाई में एवरेज ही थे. ये हम नहीं कह रहे, ये तो खुद अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में बताया है.
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में इन दिनों अमिताभ बच्चन लोगों को हॉट सीट पर बैठाकर, उनके ज्ञान के बल पर उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फेल होने के किस्से के साथ मैथ्स के मार्क्स के बार में बताया, जो वाकई हैरान कर देने वाला था.
क्या पूछा था गणति को लेकर सवाल‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ में अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट कीर्ति से 5000 रुपये के लिए एक गणित से जुड़ा सवाल पूछा. सवाल था ‘यदि आप 52 ताश के पत्तों के डेक का 25% हिस्सा लेते हैं, तो आपके पास कितने कार्ड होंगे?
उन्हें चार ऑप्शन दिए गएA) 12B) 13C) 10D) 11
कंटेस्टेंट की कहानी से खुद को जोड़ासही उत्तर था ऑप्शन B-13. बिग बी ने कहा, ‘बैंक में काम करती है देवी जी और गणित में बहुत अव्वल होना पड़ता है. झट से जवाब दे दिया.’ कीर्ति ने तब बताया कि उन्हें गणित में 40% से ज्यादा नंबर नहीं मिले थे. उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में उनके साइंस में बहुत अच्छे नंबर आए थे इसलिए उन्होंने साइंस में एडमिशन ले लिया, लेकिन कॉलेज में उन्हें ये सब्जेक्ट कभी समझ नहीं आया.
बी.एससी के बारे में बिना जाने लिया था बिग बी ने एडमिशनउनकी बातों को सुनकर अमिताभ को अपने दिन याद आ गए. अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘हमने ये जाने बिना कि बी.एससी. में क्या-क्या पढ़ना पड़ता है, बी.एससी. में एडमिशन ले लिया. उन्होंने बताया कि 12वीं में हमारे साइंस में अच्छे नंबर आए थे तो हमने सोचा कि यही कर लेते हैं. क्योंकि हम पिछले 10 सालों से यही सुन रहे थे कि साइंस में बहुत स्कोप है. एडमिशन लेने के 45 मिनट बाद हमारी जिंदगी बदल गई.
पहली बार फेल हुए फिर…महानायक ने आगे कहा, ‘पहली बार जब गए तो फेल हो गए… फिर जाकर जैसे-तैसे जवाब दिए तो बड़ी मुश्किल से 42 प्रतिशत आए हमारे. बच गए.’ आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से 1962 में ग्रेजुएशन किया है.
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 08:34 IST