Rajasthan
जहाजपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, हिंदू संगठनों का महापड़ाव, जलझूलनी एकादशी पर पथराव से आक्रोश
भीलवाड़ाः शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के जुलूस के दौरान अचानक पथराव की घटना से तनाव का माहौल बना हुआ है. आज समग्र हिन्दू समाज का जहाजपुर बंद का ऐलान किया गया है. कस्बे के बाजार सहित कई इलाकों को बैरीकेड लगाकर सील कर दिया गया है. कस्बे के बस स्टैंड पर थोड़ी देर में महापड़ाव शुरू होगा. श्री ठाकुर पीतांबर श्याम संघर्ष समिति एवं सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में महापड़ाव होगा. सभी मांगे मानने तक महापड़ाव जारी रहेगा. अगर आज महापड़ाव के बावजूद मांगे नहीं मानी जाती हैं तो शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले सहित पूरे मेवाड़ क्षेत्र में बंद की चेतावनी दी गई है. महापड़ाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीलवाड़ा से आरएसी की कंपनी सहित लगभग 400 पुलिस जवान कस्बे में तैनात हैं.
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 11:08 IST