Entertainment
कोई करता था ढाबे में काम, तो कोई था चपरासी… आज बॉलीवुड के शान बने हुए हैं ये 6 सितारे
04
रजनीकांत आज बहुत बड़े एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. 73 साल के उम्र में भी उनकी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं. उन्होंने अपने 5 दशकों के करियर में लगभग 170 फिल्मों में काम किया है, जिनमें तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मलयालम फिल्में शामिल हैं. बता दें, रजनीकांत की जिंदगी भी काफी उथल-पुथल भरी रही है. कहा जाता है कि एक्टर बनने से पहले वह एक बस कंडक्टर, कूली और कारपेंटर के रूप में भी काम किया.