पाकिस्तान क्रिकेट में धमाका, कप्तान ने अचानक छोड़ी कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप का शर्मनाक प्रदर्शन ले डूबा
नई दिल्ली. विवादों में रहने वाला पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर चर्चा में है. इस बार बाबर आजम ने कप्तानी छोड़कर पूरी दुनिया का ध्यान पाकिस्तान की ओर खींच लिया है. बाबर आजम ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. बाबर के कप्तानी छोड़ने की एक वजह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन भी है.
बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले की जानकारी दे दी है. बाबर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. बाबर आजम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मैं आज आपके साथ एक अहम खबर शेयर कर रहा हूं. मैंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को इस बारे में सूचना दे दी थी.’
अक्टूबर में कितने मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, कब-कब मैदान पर उतरेगी रोहित ब्रिगेड, जानें पूरा शेड्यूल
बाबर आजम आगे लिखते हैं, ‘इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. लेकिन अब समय आ गया है कि मैं कप्तानी छोड़कर अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करूं. कप्तानी का अनुभव अच्छ रहा, लेकिन इससे वर्कलोड बढ़ गया था. मैं अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहता हूं. बैटिंग का आनंद लेना चाहता हूं और परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं… आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.’
बता दें कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड ही पार नहीं कर पाई थी. पाकिस्तान को ग्रुप मुकाबले में ना सिर्फ भारत से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, बल्कि मेजबान अमेरिका ने भी से हराया था. बता दें कि बाबर आजम की सिर्फ कप्तानी ही नहीं, खराब फॉर्म के चलते भी आलोचना होती रही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने एक दिन पहले ही कहा था कि बाबर आजम को टीम से बाहर कर देना चाहिए.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 02:41 IST