दिग्गज एक्टर की बेटी का निधन, 38 की उम्र में आया हार्ट अटैक, शोक में डूबी इंडस्ट्री

Rajendra Prasads Daughter Died: टॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और गहरा दुखद घटना घटी है. प्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र प्रसाद के घर में शोक का माहौल है. राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का कम उम्र में ही निधन हो गया. गायत्री, सिर्फ 38 साल की थीं. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात अचानक राजेंद्र प्रसाद की बेटी को दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद तुरंत उन्हें हैदराबाद के एआईजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बारे में और ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
घर में सभी का रो-रोकर बुरा हालराजेंद्र प्रसाद के दो बच्चों के पिता हैं. एक बेटी और एक बेटा. बेटी के निधन के बाद से उनके घर में गहरा शोक छा गया है. गायत्री शादीशुदा थी और उनके जो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. दोनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
राजेंद्र प्रसाद की लाडली थीं गायत्रीपहले भी कई बार राजेंद्र प्रसाद अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए भावुक हो चुके हैं. एक फिल्म के ऑडियो रिलीज कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि हर कोई अपनी बेटी में अपनी मां को देखता है. उन्होंने यह भी बताया था कि ‘तल्ली तल्ली ना चिट्टी तल्ली…’ गाना उन्हें बहुत पसंद है और उन्होंने यह गाना गायत्री को कई बार सुनाया था.
जूनियर एनटीआर ने जताया दुखइस दुखद खबर के सामने आने के बाद कई फिल्मी हस्तियां उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त कर रही हैं. जूनियर एनटीआर ने एक्स पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए लिखा, ‘राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री, मुझे बहुत प्रिय थी. उनके निधन की खबर सुनना मेरे लिए और भी दुखद है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’
Tags: South cinema
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 13:15 IST