Rajasthan

Three female players from Bharatpur district selected in Rajasthan Senior Women’s T-20 Challenger Trophy

मनीष पुरी/भरतपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर महिला T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर जिले की तीन महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि नीतू शर्मा और मनीषा कुंतल का चयन B टीम में जबकि पूनम शर्मा का चयन D टीम में हुआ है. यह चैलेंजर ट्रॉफी 5 अक्टूबर से जयपुर में T-20 फॉर्मेट के तहत शुरू हो चुकी है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में राजस्थान के विभिन्न जिलों से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर कुल 6 टीमें बनाई गई हैं.

भरतपुर से इन तीन महिला खिलाड़ियों का चयन जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सीनियर महिला T-20 राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा. यह अवसर न केवल इन खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि भरतपुर जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी गर्व का क्षण है.

प्रर्दशन के आधार पर होगा चयनजिला क्रिकेट संघ के सचिव तिवारी ने बताया कि यह चयन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है और वे राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चैलेंजर ट्रॉफी में प्रदर्शन करना खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा क्योंकि उनके प्रदर्शन के आधार पर ही राज्य की मुख्य टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के चयनकर्ताओं में नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल ने खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया में भाग लिया है. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और संघ के अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. संघ के कार्यालय पर इस चयन के उपलक्ष्य में मिठाइयां बांटी गई और सभी ने मिलकर तीनों खिलाड़ियों की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की. वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया और अन्य सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे जिन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, Sports news

FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 13:38 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj