कोटा होकर बांद्रा से लालकुंआ के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, मथुरा पहुंचना भी होगा आसान

रिपोर्ट- शक्ति सिंह
कोटा: लालकुंआ से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने लालकुआं-बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं के बीच एक नई साप्ताहिक सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बांद्रा टर्मिनल से लालकुंआ स्टेशन के बीच साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के उद्घाटन के लिए 13 अक्टूबर को उद्घाटन स्पेशल गाड़ी संख्या 09015 को चलाकर शुभारंभ किया गया. यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से प्रस्थान कर मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर एवं भरतपुर स्टेशन होकर लालकुंआ पहुंचेगी.
रोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बांद्रा टर्मिनल से लालकुंआ स्टेशन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन को गाड़ी संख्या 09015 उद्घाटन स्पेशल चलाकर शुभारंभ किया गया. यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से प्रस्थान कर मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर और भरतपुर स्टेशन होकर लालकुंआ पहुंचेगी. जल्द ही रेलवे द्वारा ट्रेन में बुकिंग शुरू कर दी जाएगी और समय सारिणी भी जारी कर दी जाएगी.
गाड़ी का ठहरावरोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा ने बताया कि यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ के बीच बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और रुद्रपुर स्टेशनों पर रूकेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनल से लालकुंआ के बीच जल्द ही नियमित गाड़ी संख्या 22543/22544 से साप्ताहिक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी. जिसकी अधिसूचना रेलवे द्वारा अतिशीघ्र जारी किया जाएगा.
छात्रों को भी मिलेगी राहतकोटा आईआईटी और मेडिकल की कोचिंग परीक्षा की तैयारी के लिए बड़ा हब है. ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोटा कोचिंग के लिए आते-जाते और रहते हैं. ऐसे में अब कोटा आने जाने में छात्रों को काफी राहत मिलेगी.
मथुरा जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी राहतकोटा ओर सवाई माधोपुर से बड़ी संख्या में मथुरा जाने वाले वाले श्रद्धालु हैं. ट्रेन न होने के कारण उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ता है. अब इस ट्रेन का स्टोपेज मिलने से मथुरा जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 17:51 IST