National
सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली के LG से 4 सवाल, जवाब देने के लिए दिया 6 दिन का वक्त, बहुत गंभीर है मामला – delhi 1100 tree felling case supreme court 4 question to lieutenant governor lg vk saxena 22 october next date

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति काफी गंभीर रहती है. इससे निपटने के लिए तरह-तरह के उपाय उठाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन प्रदूषण की स्थिति पर मुकम्मल तरीके से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. इन हालात में यदि सैकड़ों की संख्या में पेड़ों को काट दिया जाए तो इसकी गंभीरता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे ही एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से निजी हलफनामा दायर करने को कहा है. कोर्ट ने LG से एक या दो नहीं, बल्कि 4 अहम सवाल पूछे हैं और उसका जवाब देने को कहा है.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 20:47 IST