Udaipur has become the best destination for shooting films favorite spot for tourists
उदयपुर. राजस्थान का उदयपुर शहर अपनी खुबसूरती की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इस शहर की दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान है. यह शहर फिल्मी सितारों के लिए पसंदीदा जगह है. प्री-वेडिंग शूट के लिए मशहूर लेक सिटी अब फिल्म शूटिंग के लिए भी बेस्ट डेस्टिनेशन बन गई है. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल आउटलुक ने फिल्म शूटिंग के लिए उदयपुर को राजस्थान में बेस्ट डेस्टिनेशन बताया है. राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर को भी इस सूची में शामिल किया गया है.
फिल्म की शूटिंग के लिए बेस्ट है यह शहर
उदयपुर के झील और जैसलमेर के धोरों को शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह बताया गया है. पोर्टल ने लिखा है कि राजस्थान देशभर में अपने इतिहास और विरासत की दृष्टि से फेमस है. यहां के शाही किला, महलें और रंगीन परिदृश्यों ने फिल्म निर्माताओं को आकर्षित किया है. यहा फिल्म शूटिंग की नजरिये से कई आदर्श लोकेशन मौजूद हैं. यहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में राजस्थान के सुंदर स्थानों को दिखाया गया है. यही वजह है कि राजस्थान के शहरों का अपना एक अलग आकर्षण है.
उदयपुर में कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
1983 में लेक पैलेस में जेम्स बॉन्ड की फिल्म ऑक्टोपस्सी की शूटिंग हो चुकी है. होटल ओबेरॉय उदय विलास में वर्ष 2013 की फिल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने शूटिंग की है. जिसमें यहां कई रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए. इसके अलावा मानसून पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, जग मंदिर व सिटी पैलेस आदि जगहों पर भी कई फिल्मों और एड के दृश्य फिल्माए जा चुके हैं.
पर्यटन सीजन का हो चुका है आगाज
सितंबर से पर्यटन सीजन का आगाज हो गया है. इस माह 30 व 31 अक्टूबर को इस सीजन का सबसे बड़ा फेस्टिवल दीपावली है. इस पर पर्यटन बूम पर रहेगा. पर्यटकों ने फेस्टिवल में ट्रैवल प्लान के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है. इस साल के सीजन दिसंबर के आखिर में शिल्पग्राम महोत्सव, न्यू ईयर जैसे बड़े इवेंट होंगे. बता दें कि इस साल के 9 माह में 13.01 लाख पर्यटक उदयपुर घूम चुके हैं. सितंबर माह में 1.61 लाख पर्यटक पहुंचे थे. जिसमें 1.54 लाख देसी और 7 हजार 297 विदेशी शामिल थे.
Tags: Film shooting, Local18, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 13:24 IST