Entertainment
सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेस, एक्टिंग के साथ-साथ इस काम में भी हैं माहिर

04
कृति सेनन ने दिल को छू लेने वाली कहानियां बताने के मिशन के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस, ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स लॉन्च किया. उन्होंने स्किनकेयर के प्रति अपने जुनून से पैदा हुए हाइफन नाम की एक स्किनकेयर ब्रांड की भी स्थापना की. इसके अलावा, कृति के पास मिस टेकन नाम की एक क्लोथिंग लाइन है, जो कैज़ुअल और सेमी-फॉर्मल वियर के साथ युथ को टारगेट करती है. इसके अलावा, वह एक फिटनेस ट्रेनिंग स्टूडियो द ट्राइब भी चलाती हैं.