Rajasthan
Sachin Pilot meeting with CP Joshi triggered political storm in Rajasthan politics


सचिन पायलट की स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात के निकाले जा रहे सियासी मायने
Rajasthan Politics: सचिन पायलट की दिल्ली में राहुल गांधी के साथ भी हाल में लम्बी बैठक हुई थी. सीपी जोशी भी दिल्ली गए थे. अब जयपुर में दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात ने राजस्थान की सियासत में सरगर्मियां पैदा कर दी हैं.
जयपुर. राजस्थान में सियासी हालात तेजी से बदल रहे हैं. देर शाम पूर्व डिप्टी सचिन पायलट ने स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि आज शाम विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की और प्रदेश से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. सियासी गलियारों में इस मेल-मिलाप की खूब चर्चा है. सचिन पायलट की दिल्ली में राहुल गांधी के साथ भी हाल में लम्बी बैठक हुई थी. सीपी जोशी भी दिल्ली गए थे. अब जयपुर में दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात ने राजस्थान की सियासत में सरगर्मियां पैदा कर दी हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.