A shocking video surfaced at Dausa railway station. Passenger tried to board moving train carrying trolley bag

दौसा:- दौसा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने वाला था, जिसमें एक व्यक्ति मौत और जिंदगी के बीच फंस गया था. लेकिन मौजूद लोगों ने व्यक्ति को जिंदगी और मौत के बीच से बचा लिया. मौत और जिंदगी रेल के और प्लेटफार्म के बीच में आने वाली थी, लेकिन गनीमत यह रही कि वह बच गया.
दौसा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित हो गया और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया. लेकिन रेलवे प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने तत्काल तत्परता दिखाई और रेल में यात्रा कर रहे व्यक्ति को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच से निकाल लिया. यह व्यक्ति जयपुर से मरूधर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था, लेकिन दौसा में आकर इसने अपना स्थान चेंज करने का प्रयास किया.
कोच बदलने की कोशिश में हुई घटनाजानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति जयपुर के गांधीनगर से सुल्तानपुर के लिए ट्रेन में सफर कर रहा था. एस 3 कोच में सीट नंबर 73 का कंफर्म रिजर्वेशन भी था, लेकिन दीपावली के त्यौहार को लेकर गांधी नगर स्टेशन पर भीड़ अधिक थी और वह युवक अस्थाई कोच में चढ़ गया. वह दौसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकते ही उतरकर अपने कंफर्म वाली सीट पर जाने का प्रयास कर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर ट्रॉली बैग के साथ गिर गया और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया.
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दी लापरवाही ट्रेन में चढ़ते हुए व्यक्ति का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से ट्रेन में चढ़ने वाले व्यक्ति की लापरवाही दिखाई दे रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति जब ट्रेन चल पड़ी थी, तब ट्रॉली बैग के साथ ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. ट्रॉली बैग में वजन अधिक था, जिसके चलते वहां ट्रॉली बैग को उठा नहीं सका और अनियंत्रित होकर गिर गया. इसके चलते वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में चला गया, लेकिन मौके पर मौजूद यात्रियों ने तत्काल उसे निकाल लिया और ट्रॉली बैग ट्रेन के नीचे आ जाने से उसमें रखा सामान बिखर गया.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Judicial Services Result: जो पिता ना कर पाए वो बेटियों ने कर दिखाया, राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा में पाई सफलता
प्लेटफार्म नंबर 2 का है पूरा माजरा यह पूरा घटनाक्रम दौसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 का है. व्यक्ति की किस्मत अच्छी थी, जिसके चलते वह मौत के मुंह से निकलकर वापस आ गया. अगर चंद सेकंड देर हो जाती और उस व्यक्ति को लोग नहीं उठाते, तो वह सीधा ट्रेन के नीचे चला जाता और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस जाता.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 14:30 IST