ऐसा सलूक तो जानवरों के साथ भी नहीं किया जाता है, टॉर्चर कर 15 साल की मेड की ले ली जान, टॉयलेट में मिला शव – mohammad nishad Nasiya torcher 15 year old female maid murder body dump in toilet

चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक नाबालिग मेड के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 15 साल की घरेलू नौकरानी को कथित तौर पर प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की को अमिनजिकराई क्षेत्र के मेहता नगर स्थित एक फ्लैट में गर्म लोहे से दागने और सिगरेट से जलाने सहित कई यातनाएं दी गईं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मोहम्मद निशाद और नासिया नामक आरोपी दंपति ने कथित तौर पर लड़की के शव को अपने शौचालय में छोड़ दिया और अपनी बहन के घर भाग गए.
सूत्रों का कहना है कि उसके वकील ने पुलिस को मौत की सूचना दी. पीड़िता की मां तंजावुर जिले में रहती है. उसके पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है. पुलिस लड़की की मौत के कारण का पता लगाने के लिए किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
इससे पहले इसी साल मार्च में हरियाणा के फरीदाबाद जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां मदीना टाउन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग नौकरानी को कथित तौर पर प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया गया था. पुलिस ने बताया था कि 12 साल आयशा नैमत कॉलोनी में फजलुर रहमान के घर में नौकरानी के तौर पर काम कर रही थी, जहां उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई.
इसके चलते लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. मामले में फजलुर रहमान और उसकी दो बहनों सुनैला तुफैल और राहीला तुफैल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. मामले की जांच जारी है.
Tags: Chennai news, Crime News
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 18:18 IST