खाद्य सुरक्षा से जुड़े सभी परिवारों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, आधार सीडिंग कर उठाएं योजना का लाभ
करौली : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत आने वाले लाभार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. अगर आप वर्ष 2024-25 में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाकर 450 रुपये में सिलेंडर खरीदना चाहते हैं, तो आपको 5 नवंबर से 30 नवंबर 2024 के बीच आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह प्रक्रिया अनिवार्य है, क्योंकि बिना आधार सीडिंग के आप इस सब्सिडी का लाभ नहीं ले पाएंगे और 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर नहीं खरीद पाएंगे.
सब्सिडी योजना का विस्तारजिला रसद अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2024-25 में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का विस्तार किया गया है. इस योजना का उद्देश्य एनएफएसए योजना से जुड़े सभी परिवारों को सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है. अब इस योजना के तहत लाभार्थी मात्र 450 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है.
आधार सीडिंग की प्रक्रियाइस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 5 नवंबर से 30 नवंबर 2024 के बीच अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए वहां पर मौजूद पोस मशीन के माध्यम से आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, और परिवार के सभी सदस्यों के नाम के साथ एलपीजी आईडी की सीडिंग करवाई जा सकती है.
क्या-क्या दस्तावेज़ लेकर जाएंजिला रसद अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी लाभार्थियों को आधार सीडिंग के समय कुछ दस्तावेजों को साथ ले जाना अनिवार्य है. इसमें आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, गैस डायरी और राशन कार्ड शामिल हैं। इन दस्तावेजों के जरिए सब्सिडी की प्रक्रिया पूरी होगी और आपको एलपीजी सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सकेगा.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 20:11 IST