devotees-disease-cured-with-unique-water-of-karodidhwaj-sun-temple-pond – हिंदी

सिरोही : ‘सूर्य आत्मा जगतस्त’. ऋग्वेद में लिखे इस श्लोक का अर्थ है कि सूर्य सम्पूर्ण सृष्टि की आत्मा है. जहां पर सूर्य नारायण की कृपा होती है, वहां कभी पाप नहीं होते हैं. देश में भगवान सूर्य के कम ही मंदिर हैं. हिंदू धर्म में सूर्य भगवान के पूजा का विशेष महत्व है. आज हम आपको सिरोही जिले के अनादरा स्थित प्राचीन करोड़ीध्वज सूर्य मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं.
सप्तऋषियों की तपस्थलीअरावली की पहाड़ियों की गोद में बना ये मंदिर चारों तरफ हरियाली और पहाड़ों से घिरा हुआ है. अनादरा गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित इस प्राचीन मंदिर में स्थापित सूर्य भगवान की मूर्ति किसी कालगणना के आधार पर नहीं बनी है. मंदिर का कई बार जिर्णोद्धार हुआ है लेकिन मूर्ति वहीं स्थापित है. इस मंदिर के ठीक ऊपर पहाड़ी पर माउंट आबू का सनसेट प्वाइंट है. बताया जाता है कि 1356 ईस्वी में जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने अपनी यात्रा में यहां रूककर तपस्या की थी. यहीं पर वैष्णव पीठ की भी स्थापना की थी. यह जगह सप्तऋषियों की तपस्थली थी.
कुंड के पानी से बीमारी मिली निजात, तो चढ़ाई एक करोड़ ध्वजामंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां के कुंडे का पानी बीमारी से निजात दिलाता है. बंजारा परिवार के एक व्यक्ति को कोढ़ की बीमारी हो गई थी. मंदिर के कुंड से नहाकर निकले कुत्ते ने उस व्यक्ति के पास जाकर शरीर का पानी झटकने लगा. झटकने से कुंड का पानी उसके शरीर पर लगने से कोढ़ की बीमारी ठीक होने लगी. कुत्ते का पीछा करते हुए व्यक्ति मंदिर पहुंचा और भगवान से इसके लिए आभार जताया. आभार जताने के लिए मंदिर में एक करोड़ ध्वजाएं चढ़ाई गई थी. इसके बाद मंदिर का नाम करोड़ी ध्वज हो गया. मंदिर परिसर में भगवान सूर्य नारायण के मंदिर के साथ ही, भगवान महादेव का मंदिर, भगवान हनुमानजी एवं कई देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित है.
सूर्यकुंड के पानी को माना जाता है पवित्र भक्त पूरणसिंह राव ने बताया कि मंदिर में बने कुंड के पानी को काफी पवित्र माना जाता है. दूरदराज से भक्त यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. कुंड के पास में ही भगवान विष्णु की शयनावस्था की मूर्ति बनी हुई है. मंदिर परिसर में दो प्राचीन शिलालेख भी बने हुए हैं, जो मंदिर के बारे में बताते हैं. मंदिर परिसर में बने एक अन्य कुंड में प्राचीन शिवलिंग और कुछ अन्य प्राचीन प्रतिमाएं स्थापित है.
Tags: Local18, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:09 IST