पुष्कर मेले में सैंड आर्टिस्ट ने बनाई शानदार कलाकृतियां, दूर-दराज से आ रहे हैं पर्यटक
अजमेर: राजस्थान के अजमेर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला शुरू हो चुका है. यह मेला 9 से 15 नवंबर तक चलेगा. इस बार मेले में सैंड आर्टिस्ट अजय रावत द्वारा बनाई गई रेत की कलाकृतियां मेलार्थियों को आकर्षित कर रही हैं. इन्हें देखने के लिए दूर-दराज से पर्यटक आ रहे हैं. बालू रेत से बनी ये प्रतिमाएं विदेशी पर्यटकों को भी खासा पसंद आ रही हैं.
फ्रांस से आए जॉर्ज ने लोकल 18 को बताया कि उन्हें पुष्कर मेला बहुत पसंद है और वह यहां काफी लंबे समय बाद आए हैं. उन्हें पुष्कर के लोग और उनकी मुस्कुराहट बहुत भाती है. उन्हें रेत की कलाकृतियां भी बहुत आकर्षक लगीं.
देशी-विदेशी पर्यटकों को भी पसंदअजय रावत ने बताया कि पुष्कर मेले में उनकी कला देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. रेतीले धोरों से बनी कलाकृतियां देख पर्यटक इन दृश्यों को कैमरे में कैद कर अपनी यादों में सजा रहे हैं. विदेशी पर्यटकों को रेत की यह कला काफी पसंद आती है और वे इसे देखने के साथ-साथ इसके बारे में जानकारी भी लेना चाहते हैं.
पुष्कर का मान बढ़ायाअजय रावत ने बताया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सैंड आर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं और उन्हें पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा सम्मानित भी किया गया है. रावत राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को बालू रेत के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं ताकि लोग इसे अधिक रुचि के साथ जान सकें.
कैसे पहुंचे पुष्कर मेला?पुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से आप पुष्कर बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ हवाई अड्डा है, जो पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और यह देश के अन्य हवाई अड्डों से अच्छे से जुड़ा हुआ है.
Tags: Ajmer news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 13:22 IST