Jaipur News – सेक्टर रोड से प्रभावित कॉलोनी पेश कर सकेंगी संशोधित नक्शा, 70:30 के अनुपात की कॉलोनियों का भी हो सकेगा नियमन

—अभियान शुरू होने से पहले नगरीय विकास विभाग ने दी कई सहूलियतें

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए नगरीय विकास विभाग ने पृथ्वीराज नगर योजना के लिए कई रियायत दी हैं। बुधवार को इसको लेकर आदेश जारी किए। सेक्टर रोड से प्रभावित कॉलोनियां अब संशोधिक नक्शा पेश कर सकेंगी। इसके बाद जेडीए उनके पट्टे जारी कर देगा। इसके लिए 31 दिसम्बर तर्क भूखंडधारी रिकॉर्ड जमा कर सकेंगे। नगरीय विकास अधिकारियों की मानें तो पीआरएन में कई कॉलोनियां पहले बस गईं और उसके बाद सड़कों की योजना बनीं। ऐसे में ये सभी कॉलोनी के संशोधित नक्शे पेश कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य नौ आदेश भी जारी किए। इन आदेशों पर गौर करें तो सहकारिता विभाग का काम लगभग खत्म कर दिया है।
वहीं, ओवरलेपिंग कॉलोनियों के मामले में भी सहूलियत दी है। नगरीय विकास विभाग ने लिखा है कि जेडीए इसके लिए पीटी सर्वे करवाए। चैन आॅफ डॉक्यूमेंट के आधार पर नियमन किया जा सकता है।
इसके अलावा चिकित्सा और शैक्षणिक सुविधाओं को लेकर भी सहूलियत दी हैं।
ये जनता को देंगे सहूलियत
—पीआरएन में करीब 15000 पट्टे दिए जाने से शेष हैं। ये लोग यदि पट्टे लेते हैं तो शत प्रतिशत ब्याज में छूट दी गई है।
—निजी खादेतारी की योजनाओं में 60 और 40 का अनुपात रखा गया है। यदि ये संभव नहीं है तो 70 और 30 के अनुपात में किया जा सकता है।