मैच कप्तान और खिलाड़ी जीतते हैं लेकिन…अंतरिम कोच बनने के बाद आकिब जावेद ने बाबर आजम को लेकर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली. पाकिस्तान के नए नवेले व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के हेड कोच आकिब जावेद ने बाबर आजम की टी20 टीम में जगह को लेकर चुप्पी तोड़ी है. बाबर आजम का पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया में हाल में खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 से सीरीज गंवाने पर मजबूर होना पड़ा. यह सीरीज बाबर के लिए जल्दी भूल जाने वाली रही. उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 47 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबानों को टी20 में हराने का सपना इस साल भी पूरा नहीं हो सका. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में कभी भी टी20 में जीत नसीब नहीं हुई है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने तो यहां तक कह दिया कि बाबर आजम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच था. अंतरिम हेड कोच बनने के बाद आकिब जावेद ने भी बाबर को लेकर काफी कुछ कहा है. बासित ने पाकिस्तान में एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा कि आकिब जावेद के हेड कोच रहते यह बाबर आजम के लिए शायद आखिरी टी20 मैच है.
कौन हो वो गेंदबाज… जो बिना मैच खेले ऑस्ट्रेलिया से लौटा इंडिया, लेफ्ट हैंड पेसर को मिला मौका
पृथ्वी शॉ की वापसी… सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं, श्रेयस अय्यर बने इस टीम के कप्तान
‘मैं पिछले 20 साल से कोचिंग दे रहा हूं’आकिब जावेद का मानना है कि मॉडर्न क्रिकेट में टीम की सफलता में कोच की भूमिका का गुणगान किया जाता है. जबकि कप्तान तथा खिलाड़ी वे लोग होते हैं जो नतीजे देते हैं. जावेद ने मीडिया से कहा, ‘मैं पिछले 20 साल से कोचिंग दे रहा हूं. एक कोच सिर्फ कुछ हद तक अच्छा माहौल तैयार करने, किस तरह का क्रिकेट खेला जाए इसे लेकर स्पष्ट संदेश देने और तैयारियों में खिलाड़ियों की मदद ही कर सकता है. लेकिन अंत में नतीजे कप्तान और खिलाड़ियों को मैदान पर हासिल करने होते हैं.’
जावेद ने इन अटकलों को किया खारिजपूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि जब से वह सीनियर चयनकर्ता बने हैं तब से दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर किया जा रहा है. जावेद ने कहा, ‘देखिए क्रिकेट व्यक्तियों के बारे में नहीं है. अंत में हम चयनकर्ता के रूप में जो भी करते हैं हमारा उद्देश्य पाकिस्तान की जीत है. बाबर ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह सभी ने देखा. हम किसी को निशाना नहीं बना रहे हैं. हम जानते हैं कि बाबर, (मोहम्मद) रिजवान, फखर (जमां) के पास काफी अनुभव है और उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है.’
‘हमारा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे टीम पर है‘बकौल आकिब जावेद, ‘लेकिन अभी हम चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमें जल्द ही अपनी एकदिवसीय टीम तय करनी है.’ उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ता अब कई युवा और नए खिलाड़ियों को अवसर दे रहे हैं क्योंकि खिलाड़ियों का बड़ा पूल पाकिस्तान को अधिक विकल्प देगा.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 18:47 IST