परीक्षार्थियों के लिए और यात्री भीड़ को कम करने के लिए कोटा से ग्वालियर 25 एवं 27 नवम्बर चलेगी ट्रेन
कोटा. कोटा से ग्वालियर के लिए 25 नवंबर से 27 नवंबर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. स्टूडेंट की सुविधा के लिए अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लियर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा कोटा से ग्वालियर के मध्य दो स्पेशल ट्रेनों को एक-एक ट्रिप चलाया जा रहा है. जो कि कोटा से सोमवार 25 नवंबर को गाड़ी संख्या 09801 चलेगी और ग्वालियर से मंगलवार 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 09802 संचालित होगी. इस गाड़ी में 6 स्लीपर 4 सामान्य श्रेणी कोच एक एसएलआर और एक जनरेटर कार वाले कोच होंगे. कोटा से बुधवार 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 09803 चलाई जाएगी, तो वही गाड़ी संख्या 09804 ग्वालियर से गुरुवार 28 नवंबर को संचालित होगी.
रोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अधिकारी ने बताया की परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा कोटा से ग्वालियर के मध्य दो स्पेशल ट्रेनों को एक-एक ट्रिप चलाया जा रहा है. कोटा-ग्वालियर परीक्षा स्पेशल ट्रेन संचालन से परीक्षाथियों को लाभ मिलेगा. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस अथवा रेल मदद 139 से प्राप्त करें.
गाड़ी संख्या 09801 कोटा से सोमवार, 25 नवम्बर को एवं गाड़ी संख्या 09802 ग्वालियर से मंगलवार, 26 नवंबर को संचालित होगी. इस गाड़ी में 6 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 1 एसएल आर एवं 1 जनरेटर कार वाले कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 09803 कोटा से बुधवार, 27 नवम्बर को एवं गाड़ी संख्या 09804 ग्वालियर से गुरूवार, 28 नवम्बर को संचालित होगी. इस गाड़ी में 7 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 1 एसएल आर एवं 1 जनरेटर कार वाले कोच होंगे.
दोनों परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से रात 21.25 बजे प्रस्थान कर बारां 22.13 बजे आगमन, छबरा गुगोर 23.00 बजे आगमन, रूठियाई 00.05 बजे आगमन, गुना 00.30 बजे आगमन, अशोकनगर 01.30 बजे आगमन, बीना 03.40 बजे आगमन एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई(झांसी) 07.05 बजे आगमन कर अगले दिन सुबह 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.
इसी प्रकार वापसी में यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से सुबह 10.25 बजे प्रस्थान कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई(झांसी) दोपहर 13.20 बजे, बीना 18.00 बजे, अशोकनगर 19.45 बजे, गुना 21.05 बजे, रूठियाई 21.50 बजे, छबरा गुगोर 22.31 बजे बारां 22.43 बजे आगमन कर रात 02.00 बजे कोटा पहुंचेगी.
परीक्षा स्पेशल का ठहराव स्टेशनयह स्पेशल गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-ग्वालियर के बीच बारां, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई(झांसी) स्टेशनों पर रूकेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के वातानूकूलित कोच लाक अवस्था में संचालित होंगे.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 22:31 IST