Bisalpur – मानसून मेहरबान—बीसलपुर बांध में प्रतिदिन 2 सेंटीमीटर पानी की आवक,जल स्तर पहुंचा 312.10 आरएल मीटर

बांध का जल स्तर अब 312.10 आरएल मीटर पर पहुंचा

जयपुर।
मानसून के दूसरे चरण में बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। शनिवार रात 8 बजे तक बांध में 2 सेंटीमीटर पानी की अतिरिक्त आवक हुई। जिससे बांध का जल स्तर 312.08 आरएल मीटर से बढ कर 312.10 आरएल मीटर हो गया है। बांध अब भी कुल भराव क्षमता के 53 प्रतिशत (3.40 मीटर ) खाली है।
मानसून के दूसरे चरण में कभी कम तो कभी ज्यादा। बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। त्रिवेणी नदी अब 3.70 मीटर पर बह रही है। जिससे बांध में प्रतिदिन औसतन 2 सेंटीमीटर की आवक हो रही है। बांध में भले ही धीरे धीरे पानी की आवक हो रही है। लेकिन बांध का जल स्तर लगातार बढ रहा है। अभी मानसून 16 अक्टूबर तक सक्रिय रहने की संभावना है। ऐसे में बांध में अभी एक मीटर तक पानी और आने की संभावना है।
बीसलपुर बांध से जयपुर,अजमेर और टोंक के लिए पेयजल सप्लाई होती है। अब बांध में पर्याप्त पानी है। ऐसे में अब इन तीनों शहरों के लिए बांध के पानी से कटौती करने की कोई जरूरत नहीं होगी। हांलाकि अब भी बांध से तीनोें शहरों की 5 प्रतिशत कटौती यथावत है।