पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट किसके नाम, बुमराह किस नंबर पर? देखें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट
नई दिल्ली. भारत ने जब से पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया है तब से एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट का इंतजार बढ़ गया है. यह मैच 6 दिसंबर से खेला जाना है. भारत को अच्छी तरह पता है कि पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट में लगभग अजेय जैसा है और 12 में से 11 मैच जीता है. डे नाइट टेस्ट में भारत को सबसे अधिक खतरा ऑस्ट्रेलियन पेसर्स से हो सकता है, जो इस फॉर्मेट में दोगुने खतरनाक हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि डे-नाइट टेस्ट यानी पिंक बॉल टेस्ट में किस गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं. ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज कौन हैं और भारतीय गेंदबाजों का इस फॉर्मेट में कैसा प्रदर्शन रहा है.
स्टार्क और लायन ने खेले सबसे अधिक डे-नाइट टेस्टदुनिया में सबसे अधिक डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं. उसने 12 मैच खेले हैं. इन सभी मैचों में मिचेल स्टार्क और नाथन लायन भी शामिल हैं. मिचेल स्टार्क ने इन 12 मैचों में 66 विकेट झटके हैं तो नाथन लायन ने 43 विकेट लिए हैं. यही दोनों गेंदबाज डे-नाइट टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले दो नंबर पर हैं. जोश हेजलवुड ने 8 विकेट में 37 विकेट लेकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद पैट कमिंस का नंबर आता है, जिन्होंने 7 मैच में 34 विकेट लिए हैं.
भारतीय गेंदबाजों में सबसे कामयाब अश्विनभारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे अधिक पिंक बॉल टेस्ट रविचंद्रन अश्विन ने खेले हैं. भारत ने 4 डे-नाइट मैच खेले हैं और इन सभी में अश्विन शामिल रहे हैं. अश्विन ने इन मैचों में 18 विकेट लिए हैं. पिंक बॉल टेस्ट के कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में अक्षर पटेल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 2 मैच में 14 विकेट लिए हैं. उमेश यादव 2 मैच में 11 विकेट ले चुके हैं. जसप्रीत बुमराह 3 पिंक बॉल टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 10 विकेट झटके हैं.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 08:06 IST