Jodhpur Jail: 20 साल के कैदी का कारनामा! टॉवल और कंबल के सहारे भागने की कोशिश, CCTV की मदद से जेल प्रशासन ने दबोचा
जोधपुर:- जोधपुर सेंट्रल जेल में पॉक्सो एक्ट में दोषी ठहराए गए 20 वर्षीय सजा प्राप्त कैदी महेंद्रराम ने 23 नवंबर की सुबह भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे जेल प्रशासन ने तुरंत पकड़ लिया. महेंद्रराम को 12 नवंबर को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी और 13 नवंबर को जेल भेजा गया था. सुबह 5 बजे उसे अन्य 43 कैदियों के साथ लंगर के काम के लिए बाहर लाया गया. गिनती के दौरान एक कैदी कम पाया गया, जिसके बाद जेल प्रशासन ने तलाशी अभियान शुरू किया.
सीसीटीवी फुटेज में कैदी को कंबल और तौलिये से बनाई रस्सी की मदद से मेन वॉल पर चढ़ते और टावर संख्या 1 व 2 के बीच कूदते हुए देखा गया. छतरी प्रहरी और टावर प्रहरी की सतर्कता से महेंद्रराम को टावर संख्या 5 और 6 के बीच संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया. उसे दोबारा जेल में दाखिल कर, रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
12 नवंबर को सजा मिली, 13 को जेल आया10 दिन पहले ही पॉक्सो एक्ट में एक कैदी को 20 साल की सजा मिली थी. इस पर उसने सेंट्रल जेल से सुबह 5 बजे लंगर के काम पर जाते समय भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया और पकड़ा गया. कैदी कंबल व टॉवल से रस्सी बनाकर दीवार पर चढ़ा, दो टावर के बीच कूदा, पर पकड़ा गया. कैदी जेल परिसर से बाहर निकलता, उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया. उसके खिलाफ जेल प्रशासन ने रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है.
रातानाडा थाने में मामला दर्ज पुलिस कर रही जांच बंदी ने यह कारस्तानी उस समय की, जब उसे अलसुबह 5 बजे लांगरी में काम करने के लिए बाहर लाया गया था. तब बंदियों की गिनती की गई, जिसमें एक बंदी कम पाया गया. तब आनन-फानन में जेल प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाया. सर्च के दौरान जेल परिसर से ही पकड़ लिया गया. रातानाडा पुलिस ने हैड कांस्टेबल धर्माराम को जांच सौंपी है.
ये भी पढ़ें:- ये तो फर्जी डॉक्टर ही कर सकता है! प्रसव ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा टॉवल, 3 महीने से दर्द में महिला
इस तरह टावर पर चढ़कर कैदी कूदता आया नजररातानाडा थाना प्रभारी एसआई भंवर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि जोधपुर सेंट्रल जेल के उपाधीक्षक ने रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि ब्यावर के जैतारण स्थित रामावास कलां के रहने वाले बंदी महेंद्रराम पुत्र जोराराम उर्फ गोराराम को 10 दिन पहले ही पॉक्सो एक्ट के मामले में 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उसे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया. इसके 11वें दिन सजायाफ्ता बंदी महेंद्रराम को अन्य 43 कैदियों के साथ शनिवार को सुबह 5 बजे काम के लिए लांगरी लाया गया, जहां पर गिनती में एक कैदी कम मिला. तब जेल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें मेन वॉल पर चढकर टॉवर संख्या एक व दो के बीच कैदी कूदता नजर आया.
Tags: Jodhpur Central Jail, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 11:04 IST