कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने खुद को किया अल्लाह के हवाले, फैंस मांग रहे दुआ, एक्ट्रेस बोलीं- सो नहीं पाई, फिर भी…
नई दिल्ली: हिना खान बीते कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रही हैं. इलाज के बीच एक्ट्रेस वह सब करती रहीं, जिसमें उन्हें खुशी मिलती है. वे अपना हर एक दिन ऐसे जी रही हैं, जैसे वह आखिरी हो. भारी पीड़ा, डर के बीच उन्होंने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखी और उम्मीद का दामन थामे रखा. एक्ट्रेस का एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस को लगता है कि उन्हें अब सिर्फ अल्लाह से आस है. फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
हिना खान ने खुद को ईश्वर की भक्ति में समर्पित कर दिया है. उन्हें बीते दिनों मालदीव में वेकेश एन्जॉय करते हुए देखा गया था. वे ‘बिग बॉस’ में शामिल हुई थीं. वे जिंदगी को लेकर अपनी सोच फैंस के साथ शेयर कर रही हैं और उनसे हेल्थ टिप्स लेती रही हैं. वे अपनी तकलीफों के बारे में बता रही हैं. लोग अपनी चहेती स्टार को ऐसे देखकर दुखी हो रहे हैं. वे उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. एक्ट्रेस का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहती नजर आ रही हैं, ‘मैं सो नहीं पाई हूं. कोई नहीं, मजा आ रहा है. अल्हम्दुलिल्लाह, मैंने 5 बार नमाज पढ़ी है. बहुत खुश हूं.’
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 19:20 IST