Sports

हार के गुनहगार: 3 वजह… जिसकी वजह से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ गंवाया मैच, नहीं तो जीत से होती हमारी शुरुआत

नई दिल्ली. भारत को अंडर 19 एशिया कप के पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत को हराकर टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत से की. उसने भारत को अंडर 19 एशिया कप के इतिहास में ओवरऑल पांचवीं बार मात दी. भारतीय टीम इस हार के बावजूद सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है. इसके लिए उसे बाकी के बचे दो लीग मुकाबले जीतने होंगे. भारतीय टीम सोमवार (2 दिसंबर) को जापान से भिड़ेगी जबकि अपने आखिरी लीग मैच में उसका सामना यूनाइटेड अरब अमीरात से बुधवार (4 दिसंबर) को होगा. भारतीय टीम के पहला मैच गंवाने के बाद उसकी खूब आलोचना हो रही है. भारत ने इन 3 वजहों से पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच गंवा दिया.

भारतीय टीम की बल्लेबाजी पाकिस्तान के गेंदबाजी के सामने फेल रही. भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने आसानी से सरेंडर करते रहे. नियमित अंतराल पर विकेट का गंवाने का खामियाजा भारत को हार के रूप में भुगतना पड़ा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिय के विकेट पर 187 का स्कोर पार स्कोर बताया जा रहा था वहां भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 281 रन बनाने दिए. टीम इंडिया के बल्लेबाज पहाड़नुमा लक्ष्य के सामने दबाव में आ गए और आसानी से अपना विकेट गंवाते चले गए.

कौन है वो युवा बल्लेबाज… जिसने भारत के खिलाफ खेली 159 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी, पाकिस्तान को दिलाई पांचवीं जीत

ICC Champions Trophy: 50.73 करोड़… जिद छोड़ पाकिस्तान, नहीं तो होगा करोड़ों का नुकसान, मेजबानी से भी धोना पड़ेगा हाथ

वैभव सूर्यवंशी- आयुष म्हात्रे का बल्ला खामोशयुवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे का बल्ला खामोश रहा. दोनों बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके. बल्लेबाजी में सूर्यवंशी से काफी उम्मीदें थीं जो हाल में आईपीएल ऑक्शन में करोड़पति बने थे. लेकिन उन्होंने निराश किया. इस भारतीय खिलाड़ी ने सिर्फ एक रन बनाए. म्हात्रे ने अपनी शुरुआत अच्छी की लेकिन वह लय को आगे नहीं बरकरार रख सके. वह 14 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए.

मिडिल ऑर्डर सुपर फ्लॉपभारत की इस हार की बड़ी वजह मिडिल ऑर्डर का नहीं चल पाना है. निखिल कुमार इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया. लेकिन इसके बाद कप्तान मोहम्मद अमान से लेकर आंद्रे सिद्धार्थ, किरन चोरमोले और विकेटकीपर हरवंश पंघालिया कुछ खास कमाल नहीं कर सके. ये कहना गलत नहीं होगा कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद मध्यक्रम की जब जिम्मेदारी उठाने की बारी आई तो उसने टीम की नैया को पार लगाने की कोशिश नहीं की. भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक क्रीज पर आते गए और पवेलियन लौटते गए.

गेंदबाजों ने पाकिस्तान को बनाने दिए 281 रनभारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 281 रन बनाने दिए. इस बड़े स्कोर के सामने भारतीय बल्लेबाज दबाव में आ गए. पाकिस्तान के ओपनर शाहजेब खान और उस्मान खान ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़कर अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. शाहजेब 159 रन बनाकर आउट हुए वहीं उस्मान ने 60 रन की पारी खेली.

Tags: Asia cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 23:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj