कांग्रेस के ‘सीक्रेट प्रोग्राम’ के लिए राहुल गांधी पहुंचे जयपुर, जानें कहां जाएंगे और क्या करेंगे?
जयपुर. कांग्रेस के सीक्रेट प्रोग्राम ‘नेतृत्व संगम ट्रेनिंग कैम्प’ में शामिल होने के लिए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज सुबह-सुबह जयपुर पहुंचे हैं. राहुल यहां से सड़क मार्ग से चौमूं के पास स्थित खेड़ापति बालाजी जाएंगे. वहां कांग्रेस की ओर से संगम ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. राहुल गांधी इस कैम्प में 6 घंटे रुकेंगे. उसके बाद वे जयपुर से शाम को 5.25 बजे वापस दिल्ली जाएंगे. कांग्रेस की ओर से इस कैम्प को गोपनीय रखा जाता है.
कैम्प में शामिल होने के लिए राहुल गांधी रविवार को सुबह सात बजे इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उनको रिसिव किया. राहुल का एयरपोर्ट से सीधे चौमूं के पास खेड़ापति बालाजी जाने का कार्यक्रम है. वहां वे कांग्रेस विचारधारा के नेतृत्व संगम ट्रेनिंग कैम्प में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे.
राजस्थान के कम ही नेताओं को ट्रेनिंग कैम्प में एंट्री दी गई हैयह कैम्प दो साल पहले भी राजस्थान के माउंट आबू आयोजित हुआ था. माउंट आबू के स्वामी नारायण धर्मशाला में आयोजित हुए उस ट्रेनिंग कैम्प में भी राहुल गांधी शामिल हुए थे. इस ट्रेनिंग कैम्प में देशभर के चुनिंदा कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार राजस्थान के कम ही नेताओं को ट्रेनिंग कैम्प में एंट्री दी गई है. राहुल गांधी सुबह करीब 9 बजे ट्रेनिंग कैम्प ज्वॉइन करेंगे. उसके बाद दोपहर 3 बजे वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
मुख्य फोकस गांधीवाद और कांग्रेस की विचारधारा पर रहता हैनेतृत्व संगम में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी की रीति नीति पर चर्चा करेंगे. कैम्प में कार्यकर्ताओं को मोबाइल रखने की भी अनुमति नहीं होगी. इस ट्रेनिंग कैम्प में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल विचारधारा की ट्रेनिंग दी जाती है. इस कैम्प में चरखा चलाने के साथ कई तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है. मुख्य फोकस गांधीवाद और कांग्रेस की विचारधारा पर रहता है. कांग्रेस की ट्रेनिंग सेल इस कैम्प का लगातार आयोजन करती है.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 07:51 IST