‘दिल ने ये कहा है दिल से…’ उदित नारायण का दावा- ‘मैंने कुमार सानू से बेहतर गाया’
नई दिल्ली (उत्कर्ष अवस्थी): बॉलीवुड के तमाम सितारों के लिए अपनी मधुर आवाज से बड़े पर्दे पर रोमांटिक सुरों का साज छेड़ने वाले गायक उदित नारायण का कहना है कि ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ गाना उन्होंने कुमार सानू से बेहतर गाया है. उदित नारायण जब न्यूज18 इंडिया के अमृत रत्न अवॉर्ड फंक्शन में आए तो उन्होंने अपने पहले पॉडकास्ट में दिल खोलकर बात की. 40 भाषाओं में 25000 से ज्यादा गानों में अपनी मधुर आवाज देने वाले 69 साल के उदित नारायण आज भी उतने ही सुरीले हैं. उदित नारायण ने हिंदी के मैथिली, तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी, बंगाली सहित कई अन्य 40 भाषाओं में गाने गाए हैं.
90s के दौर में उदित नारायण बॉलीवुड के टॉप सिंगर थे. उदित नारायण के साथ कुमार सानू भी बॉलीवुड की पसंद बने हुए थे. आपस में चल रही प्रतिद्वंद्विता के बीच दोनों ने कई गाने साथ गाए. साल 2000 में आई फिल्म ‘धड़कन’ में ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ गाना दोनों ने मिलकर गाया. लेकिन उदित नारायण को लगता है कि उन्होंने ये गाना कुमार सानू से बेहतर गाया है. अपने पहले पॉडकास्ट में उदित नारायण ने ये स्वीकारा कि कुमार सानू के साथ उनका 5 साल तक हेल्दी कम्पटीशन हुआ.
कुमार सानू से बेहतर गाया गाना उदित नारायण ने कहा, ‘फिल्म आशिकी से कुमार सानू आया मैं दिल में था ही. मैंने सोचा था कि मैं इंडस्ट्री पर अकेले राज करूंगा, लेकिन प्रतिद्वंद्विता भी जरूरी है. मैंने हिम्मत नहीं हारी लगा रहा और फिर उसके बाद 1995-2004 तक एक ही सिंगर दिखा वो था उदित नारायण. जब उदित नारायण से ये सवाल हुआ कि ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ गाना क्या आपको भी लगता है कि आपने कुमार सानू से बेहतर गाया. तो इसपर उदित नारायण ने कहा, ‘मैं बिलकुल मानता हूं कि मैंने बेहतर गाया, जो सच्चाई है वो है, ऐसा नहीं है की उन लोगो ने कम गाया, वो बिल्कुल शानदार हैं. लेकिन जिस तरह से मैंने गाया है उसमे हेरोइस्म आता है, लगता है अक्षय कुमार गा रहा है.’
उदित नारायण ने गाए कई सुपरहिट गानेबता दें कि उदित नारायण और कुमार सानू दशकों से हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. दोनों ने बेहद बढ़िया गाने दिए हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है. 90 के दशक में लगभग हर फिल्म में उदित नारायण और कुमार सानू की ही आवाज होती थी. कुमार सानू की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके गीतों ने एक अलग जादू बिखेरा. फिल्म में चाहे कोई भी हीरो या हीरोइन हो अगर उनका गाना होता था तो समझो फिल्म हिट. उनके गानों को लोग आज भी गुनगुनाते नजर आते हैं. ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘सड़क’, ‘1942 ए लव स्टोरी’ और ‘परदेस’ जैसी फिल्मों में कुमार सानू ने सुपरहिट गाने दिए. सानू दा ने 2015 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के गाने ‘दर्द करारा’ में अपनी आवाज दी थी. इसके बाद साल 2018 में ‘सिम्बा’ के रीक्रिएशन ‘आंख मारे’ और 2021 में आए सांग ‘सांवरिया’ में भी उनकी आवाज सुनने को मिली.
90 के दशक में चला उदित नारायण का जादूदूसरी तरफ 90 के दशक की कई हिट फिल्मों को याद करें तो यह मानने में हमें जरा भी हिचकिचाहट नहीं होगी कि उनके हीरो दरअसल उदित नारायण थे. लोगों को मधुर गीत-संगीत के कारण फिल्में पसंद आती थीं. इन फिल्मों की रिपीट वैल्यू थी और दर्शक बार-बार ऐसी फिल्में इनके गीतों की वजह से देखते थे. ‘दिल’, ‘आशिकी’, ‘फूल और कांटे’, ‘बेटा’, ‘चमत्कार’ और ‘जो जीता वो सिकंदर’ जैसी फिल्में हैं जिनके हिट होने में उदित नारायण के गानों की भूमिका रही है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:05 IST