‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, तो टूट गए थे आमिर खान, करीना कपूर से पूछा- ‘मुझसे बात करोगी न?’

नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पिछले साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसमें करीना कपूर भी नजर आई थीं. यह आमिर खान की कमबैक फिल्म थी और उन्हें यकीन था कि फिल्म बड़ी सफल साबित होगी. लेकिन रिलीज के बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. हाल ही में कपूर ने बताया कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉक्स ऑफिस फेलियर का आमिर खान का क्या असर पड़ा था.
करीना कपूर खान ने Hollywood Reporter India के राउंडटेबल चर्चा में हिस्सा लिया. बातचीत के दौरान उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर बात की और खुलासा किया कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस असफलता ने उनके को-स्टार आमिर खान को गहरा प्रभावित किया था.
टूट गए थे आमिर खान करीना कपूर ने आमिर खान की तारीफ करते हुए उन्हें महान बताया. उन्होंने खुलासा किया कि वह टूट गए थे. करीना कपूर ने आमिर से मिलने का किस्सा सुनाया, जहां उन्होंने मजाक में एक्ट्रेस से कहा था कि ‘पिक्चर नहीं चली हमारी न’, तू बात तो करेगी ना मुझसे?’ उस वक्त करीना कपूर आमिर खान की निराशा को समझ गई थीं. इसके अलावा करीना कपूर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने किरदार रूपा को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि रूपा ने मेरे लिए जो किया है, वह शायद एक ‘सिंघम (अगेन)’ भी नहीं कर सकता.’
दिल से बनाई गई थी फिल्मउन्होंने कहा कि उनके किरदार रूपा को अद्वैत चंदन ने बहुत खूबसूरती से लिखा था, जिससे उन्हें इस भूमिका में गहराई से उतरने का मौका मिला. करीना कपूर ने समझाया कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ को कमर्शियल ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह नहीं, बल्कि पूरे दिल से बनाया गया था, उन्होंने कहा, ‘हर किसी ने पूरी मेहनत की थी और हमने कभी नहीं सोचा था कि यह 500 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी. यह कहानी की सच्चाई के बारे में थी.’
शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंसी का चला पता‘लाल सिंह चड्डा’ की शूटिंग के दौरान करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला. जब उन्होंने आमिर को यह खबर दी, तब तक फिल्म की 60 फीसदी शूटिंग हो चुकी थी. उस वक्त आमिर खान ने करीना कपूर को सपोर्ट किया, जिससे एक्ट्रेस बहुत खुश हुई थीं. आमिर ने करीना कपूर से कहा, ‘मैं तुम्हारे लिए खुश हूं. हम तुम्हारा इंतजार करेंगे और फिल्म को साथ में पूरा करेंगे.’
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Kareena kapoor
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 14:53 IST