Entertainment
श्रीलीला की आ रही 2 पैन इंडिया फिल्म, 1 से स्टारकिड संग कर रही बॉलीवुड डेब्यू

‘पुष्पाः द राइज’ के ‘ऊं उंटवा’ से जिस तरह सामंथा रुथ प्रभु लाइमलाइट में आईं. उसी तरह ‘पुष्पा 2: द रूल’ में ‘किसिक’ आइटम नंबर कर श्रीलीला ने पैन इंडिया लेवेल की पॉपुलैरिटी हासिल की है. लेकिन बहुत कम लोग ही उनके बारे में जानते हैं. श्रीलीलाल अभी 23 साल की हैं. करने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला के बारे में आप शायद बहुत कम जानते हैं.