Rajasthan
राजस्थान में कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया शीत लहर अलर्ट
December 14, 2024, 10:14 ISTjaipur NEWS18HINDI
Jaipur Weather Update: राजस्थान में इन दिनों शीतलहर का कहर जारी है. सीकर और चूरू जैसे इलाकों में पिछले एक- दो दिनों से लगातार बर्फ जम रही है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं राज्य में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर व कहीं कहीं शीतलहर दर्ज की गई .राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया.