Entertainment
पहली पत्नी को नहीं भूले नागा चैतन्य! शादी के बाद भी नहीं मिटाई सामंथा की याद
Naga Chaitanya Life Story: नागा चैतन्य के बाएं हाथ पर एक टैटू लंबे समय से फैंस का ध्यान खींच रहा है. कई लोगों ने यह जानने की कोशिश की है कि मोर्स कोड में टैटू का क्या मतलब है? यह टैटू उनकी पहली पत्नी की निशानी है. इससे जाहिर होता है कि वे अपनी पहली पत्नी सामंथा रूथ प्रभु को भुला नहीं पाए हैं, इसलिए शोभिता धूलिपाला से शादी के बाद भी उनके हाथ पर यह टैटू बना हुआ है.