Rajasthan AQI Report: Jaipur’s air is not fit for breathing, Pushkar, Jaipur and Jodhpur top the AQI report

सर्दी का सितम बढ़ाने के साथ-साथ राजस्थान के अधिकतर शहरों की हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. कल राजस्थान का प्रदूषण स्तर 300 के करीब पहुंचने के बाद आज एक्यूआई 270 के है, जो अच्छी स्थिति नहीं है.
जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर जैसे कई बड़े औद्योगिक शहर अभी भी प्रदूषित हवा से ग्रस्त है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्यूआई पुष्कर में 270 दर्ज की गई है. वहीं जयपुर की बात करें तो जयपुर में 260 एक्यूआई है, जो सही स्थिति में नहीं है.
राजस्थान में प्रदूषण के हालातविभाग की एक्यूआई रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 210, अलवर में 125, भरतपुर में 144, भीलवाड़ा में 120, भिवाड़ी में 169, बीकानेर में 258, चित्तौड़गढ़ में 118, चूरू में 116, गंगानगर में 137, जालौर में 125, जोधपुर में 205, कोटा में 144, पुष्कर में 267, सीकर में 110, टोंक में 117 और उदयपुर में 135 हवा में प्रदूषण दर्ज किया गया है. राजस्थान में सबसे ज्यादा हवा अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और पुष्कर की खराब है.
पुष्कर की सबसे खराब माउंट आबू की हवा सबसे अच्छीराजस्थान में एक्यूआई का स्तर श्वास संबंधित रोगियों की संख्या में इलाका हो रहा है. राजस्थान के पुष्कर (अजमेर) का एक्यूआई एक बार फिर सबसे ऊपर है. आज सुबह यह एक्यूआई आंकी गई है. इसके अलावा राजस्थान में माउंट आबू की एक्यूआई सबसे अच्छी है. यहां पर आज सुबह एक्यूआई 80 दर्ज की है. 200 से ज्यादा एक्यूआई खराब श्रेणी में मानी जाती है.100 से नीचे एक्यूआई सबसे अच्छी मानी जाती है.
इस साल वायु प्रदूषण बढ़ाजयपुर मौसम केंद्र के अनुसार वाहनों का धुंआ, तापमान में गिरावट, ठोस अपशिष्ट का पूरा निस्तारण नहीं होने, सड़क धूल, निर्माण कार्य की वजह से स्थिति काफी खराब हो रही है. उद्योगों में भी पर्यावरण नियमों की पालना नहीं हो रही है. बड़े शहर जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. वातावरण में नमी की मात्रा से धुआं छाया हुआ है.
Tags: Jaipur news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 09:58 IST