Jaipur fire incident Update: सवाई मानसिंह अस्पताल में अफरा-तफरी, मरीजों की गंभीर हालत, देखें Ground Report
जयपुर. जयपुर में आज का सूरज अग्निकांड से साथ उगा, जो बहुत ही दर्दनाक रहा. जयपुर में सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया. इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 35 से ज्यादा लोग आग में झुलस गए हैं. अजमेर हाईवे पर दिल्ली पर एक केमिकल से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ. घटनास्थल पर 35 से भी अधिक गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई.
टैंकर और ट्रक में इतनी भीषण भिड़ंत हुई कि टैंकर की गैस 200 मीटर तक फैल गई. आग लगने के बाद कई लोगों को गाड़ियों से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. फिलहाल इस घटना में घायल हुए सभी लोगों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना में अब तक 40 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. आपको बता दें कि अजमेर हाईवे पर हुई घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर अफरा-तफरीअजमेर हाईवे पर हुई घटना के बाद सभी झुलसे हुए लोगों को प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल में लगातार घायलों से मिलने के लिए परिजनों की भीड़ लग रही है. अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात किया गया है और लगातार अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर घायल हुए लोगों के परिजन पहुंच रहे हैं. अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से स्पेशल वार्ड तैयार गया है जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है और अभी फिलहाल घटना में घायल हुए लोगों को मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.
मरीजों की हालत गंभीर, ICU में किया गया शिफ्टघटना में घायल हुए सभी लोगों का इलाज चल रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक सुशील भाटी बताते हैं कि घटना में लगभग 40 लोग झुलसे हैं जिनका स्पेशल टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है. घटना में घायल हुए 8 से 10 मरीज ऐसे हैं जिनकी कंडीशन ज्यादा सिरीयस हैं इसलिए उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है. इसके अलावा घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनकी शिनाख्त की जा रही हैं. इसके अलावा घायलों का इलाज करने के लिए अतिरिक्त नर्सिंग टीम भी लगाई गई है, साथ ही घायल मरीजों की जानकारी के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है.
भांकरोटा में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट की दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैंं. Helpline No.9166347551, 8764868431, 7300363636. कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन नंबर 0141-22044750141-22044760141- 2204463
Tags: Ground Report, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 12:44 IST