Hindu Rituals: पति-पत्नी में रोज होती है अनबन, बस कर लें ये एक काम, वैवाहिक रिश्ते में कभी नहीं आएगी दूरी
सीकर. पौष का पावन महीना शुरू हो गया है. इस महीने में धर्म-कर्म के साथ लोग अपने आराध्य देव को गरमा गरम हलवे और बड़ों का भोग लगाकर भक्तों को वितरित करेंगे. यह माह 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ पूरा हो जाएगा. इस दौरान सूर्य उपासना के साथ गर्म वस्त्र और घी का दान करना अभीष्ट फलप्रद बताया गया है. पंडित घनश्याम शर्मा ने बताया कि मान्यता है कि पौष माह में की गई सूर्य पूजा सालभर दोगुना लाभ देती है.
पौष माह क्यों है महत्वपूर्णपंडित शर्मा ने बताया कि पुराणों में कहा गया है कि पौष पूर्णिमा, अमावस्या पर काशी, प्रयाग और हरिद्वार में स्नान करने का विशेष महत्व है. ये महीना सूर्य को समर्पित है, इसलिए इस दौरान सूर्य पूजा से कुंडली के नौ ग्रहों से जुड़े दोष शांत हो जाते हैं. इस महीने में सर्दी पूरे प्रभाव में होती है, ऐसे सूर्य की रोशनी में बैठने और पूजा-पाठ करने से सेहत अच्छी रहती है.
पौष माह में ऐसे करें सूर्य पूजापौष माह में रविवार का व्रत करना शुभ माना गया है. व्रत नहीं कर पा रहे हैं तो सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य की रोशनी में रोजाना सूर्य चालीसा का पाठ करें. इससे पूरे माह में वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है, मान सम्मान और सफलता मिलती है. रोजाना सुबह उठकर सूर्य भगवान को याद करने से जीवन में सकारात्मक आएगी और आने वाली विपत्तियों से भी छुटकारा मिलेगा.
पौष माह में आएंगे ये व्रत-त्योहारइस महीने में 25 दिसंबर को मदन मोहन मालवीय जयंती, तुलसी पूजन दिवस और क्रिसमस आएगा. 26 दिसंबर को सफला एकादशी, 28 दिसंबर को प्रदोष व्रत, 29 दिसंबर को मासिक शिवरात्रि, 30 दिसंबर को सोमवती अमावस्या, 03 जनवरी को वरद चतुर्थी, 05 जनवरी को षष्ठी, 06 जनवरी गुरु गोबिंदसिंह जयंती, 07 जनवरी दुर्गाष्टमी व्रत, 10 जनवरी को वैकुंठ एकादशी, पौष पुत्रदा एकादशी, 11 जनवरी को कूर्म द्वादशी व्रत्, प्रदोष व्रत, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस, 13 जनवरी को पूर्णिमा, सत्य व्रत, पौष पूर्णिमा, माघ स्नान प्रारंभ, लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाएगा.
Tags: Hindu Temple, Husband and wife, Local18, Lord Hanuman, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 18:32 IST