Israel-Hamas War: गाजा के तंबूओं में न कंबल, न गर्म कपड़े, ठंड से 21 दिन की बच्ची सिला की मौत, अकड़ गया शरीर

हाइलाइट्स
गाजा के 96% बच्चों को लगता है कि उनकी मृत्यु बेहद करीब है तंबुओं में रह रहे हजारों लोग ठंड में बुरी तरह ठिठुर रहे हैंइजराइल और हमास के बीच पिछले 14 महीने से युद्ध जारी
Israel-Hamas War: लंबे समय तक चले दो देशों के बीच युद्ध के सबसे बड़े विक्टिम बच्चे होते हैं. इस वक्त इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध ने गाजा में तंबूओं में जीने को मजबूर लोगों के बच्चों की जिन्दगी संकट में डाल दी है. अब कड़ाके की ठंड में तंबू में रहने को मजबूर तीन सप्ताह की एक बच्ची सिला की मौत की खबर है. गाजा में तंबुओं में रह रहे बच्चे की ठंड से मौत का यह तीसरा मामला है. युद्ध का असर केवल बाहरी हालातों के चलते नहीं बल्कि युवा आबादी के भीतर के अंधकार की कहानी भी बयान करता है.
21 दिन की यह बच्ची खान यूनिस शहर के बाहर मुवासी इलाके में तंबू में अपने पिता के साथ थी. बच्ची को ठंड से बचाने के लिए कंबल में लपेट कर रखा गया लेकिन उसे बचाया न जा सका. मंगलवार रात यहां नौ डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच तंबू में सर्द हवाएं आ रही थीं और जमीन बेहद ठंडी थी. पिता फसीह ने कहा कि बच्ची सिला रात में तीन बार रोकर उठी और सुबह उन्होंने पाया कि वह बेहोश थी. उसका शरीर अकड़ गया था. वह उसे एक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश तो की लेकिन उसके फेफड़ों ने पहले ही काम करना बंद कर दिया था.
बच्चों को लगता है उनकी मौत कहीं करीब ही है…
हाल ही में हुए अध्ययन से वहां बच्चों पर होने वाले मनोवैज्ञानिक असर के कंपकंपा देने वाले नतीजे सामने आए हैं. गाजा के 96% बच्चों को लगता है कि उनकी मृत्यु बेहद करीब है जबकि 49% को लगता है कि उन्हें खुद ही मर जाना चाहिए. इजराइल और हमास के बीच पिछले 14 महीने से युद्ध जारी है जिससे गाजा में भारी तबाही हो चुकी है. इजराइल की गाजा पर बमबारी और जमीनी हमलों में 45,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं. इनमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं. गाजा की करीब 23 लाख आबादी है मगर लगभग 90 प्रतिशत लोगों को एक नहीं कई-कई बार विस्थापित होना पड़ा है.
शिविरों में न भोजन न दवा न और जरूरी सामान…
तंबुओं में रह रहे हजारों लोग ठंड में बुरी तरह ठिठुर रहे हैं. मदद करने वाले कई ग्रुप सक्रिय हैं लेकिन इस सर्दी में उन्हें वहां भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इन सहायता समूहों का कहना है कि इन लोगों के पास कंबल और गर्म कपड़े तक नहीं हैं. (भाषा और रिलीफवेब से इनपुट)
Tags: Gaza Strip, Israel News
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:42 IST