Rajasthan
नए साल पर करौली एसपी ने की 'हेलमेट लगाओ जान बचाओ अभियान' की शुरुआत

Road Safety: 1 जनवरी 2025 से करौली में हेलमेट लगाकर बाइक चलाना अनिवार्य हो गया है. करौली पुलिस ने इसके लिए एक नया अभियान शुरू किया है. हेलमेट लगाओ जान बचाओ अभियान, यह अभियान 1 जनवरी से जिलेभर में लागू हो गया है. जिला एसपी ने पूरे जिले में इस अभियान को सख्ती से चलाने का निर्णय किया है.