Sports
ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद मैदान पर, टीम इंडिया हार के बाद आराम पर

January 01, 2025, 16:10 ISTcricket NEWS18HINDI
सिडनी. नए साल के पहले दिन जहां पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जमकर अभ्यास किया वहीं टीम इंडिया ने आज आराम करना पसंद किया. मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में फेल होने वाले ट्रेविस हेड ने लगभग 25 मिनट थ्रो डाउन लिया वहीं शतक लगाने वाले स्टाव स्मिथ ने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की. सिडनी के लोकल खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया की नई सनसनी बन चुके सैम कोंस्टास ने भी काफी देर अपने अंदाज में बल्लेबाजी की . कुल मिलाकर मेलबर्न में मिली बड़ी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे जोश में नजर आई.